Viral post: कहां की रहने वाली हैं ध्रुव राठी की पत्नी, पाकिस्तान का बताकर तस्वीरें हो रही थीं वायरल
ध्रुव राठी भारत के एक मशहूर यूट्यूबर हैं, जिन्हें सरकार की आलोचना वाली वीडियो के लिए जाना जाता है. आपको बता दें कि ध्रुव राठी के यूट्यूब पर 18 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
अब ऐसे में ध्रुव राठी और उनकी पत्नी जूली की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि ध्रुव राठी की पत्नी पाकिस्तानी हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से मशहूर यूट्यूबर ध्रुव राठी और उनकी पत्नी की तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें ये दावा किया जा रहा है कि ध्रुव राठी की पत्नी पाकिस्तानी हैं और उनका नाम जूली नहीं बल्कि जुलेखा है.
कुछ वायरल पोस्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि ध्रुव राठी का असली नाम बदरुद्दीन राशिद लाहौरी है और उनकी पत्नी जुली एक पाकिस्तानी नागरिक हैं. लेकिन अब ध्रुव राठी इस पर भड़क गए हैं और उन्होंने इन सभी बातों का खंडन किया है.
राठी ने कहा...ये लोग कितने हताश हैं इसका पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो मेरी पत्नी और उसके निर्दोष परिवार को निशाना बना रहे हैं. आप आईटी सेल की घृणा का स्तर देख सकते हैं.
ध्रुव राठी ने आगे कहा कि वीडियो में उठाए गए सवालों का इन लोगों के पास कोई जवाब नहीं है. ये लोग पूरी तरह से घबरा गए हैं और मेरे खिलाफ झूठ उगलते हुए काफी बेशर्म हो गए हैं.
ध्रुव राठी की पत्नी जूली जर्मनी की रहने वाली हैं, दोनों की पहली मुलाकात एक ट्रैक पर हुई. राठी ने अपनी पत्नी के साथ प्रेम कहानी को यूजर्स के साथ शेयर किया है.
2021 में राठी ने ऑस्ट्रिया के विएना में बेल्वेडियर पैलेस में जूली एलबीआर से शादी की. इससे पहले दोनों ने अपने रिश्ते को पूरी तरह से छिपाकर रखा हुआ था.