रेस्टोरेंट ने टॉयलेट के बर्तन में पका दिया सूप, वीडियो सामने आने पर उड़े लोगों के होश, फिर इस तरह शांत हुआ मामला
दरअसल, हुआ कुछ यूं कि हैडिलाओ के एक आउटलेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद जमकर हल्ला काटा गया. मामला था सूप में पेशाब करने का.
हुआ यूं कि हैडिलाओ के आउटलेट में किचन में काम करने वाले लड़को ने खाना बनाने वाले बर्तन में पेशाब कर दिया और उसी बर्तन में हैडिलाओ रेस्टोरेंट ने सूप पका कर ग्राहकों को सर्व कर दिया.
कंपनी को घटना का पता वीडियो वायरल होने के बाद चला जिसे करीब 1 महीना बीत चुका था. जिसके बाद हैडिलाओ ने अपने ग्राहकों से माफी मांगी. कंपनी ने दावा किया किया उसने सभी हॉटपॉट बर्तन बदल दिए हैं.
इसके अलावा कंपनी ने अपने 4 हजार ग्राहकों को मुआवजा देने का भी फैसला किया. अभी तक ये साफ नहीं है कि पेशाब कर रहे लोगों का वीडियो किसने फिल्माया था.
बीबीसी की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी ने कहा कि ग्राहकों की परेशानी को तो किसी भी तरह से दूर नहीं किया जा सकता. लेकिन कंपनी का कहना है कि 24 फरवरी से 8 मार्च तक खाना खाने वाले ग्राहकों का पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा.
इसके अलावा ग्राहकों को मुआवजे के तौर पर उनकी बिल की राशि का 10 गुना बढ़ाकर दिया जाएगा.