क्रिप्टो मोगुल ने 52 करोड़ में खरीदे केले को खाया, खाकर कहा, ये तो...यहां जानिए
जी हां, ये वही क्रिप्टो मोगुल हैं जिन्होंने पिछले दिनों दीवार पर चिपके हुए केले को पूरे 52 करोड़ रुपये में खरीदा था. इस नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाने वाले शख्स क्रिप्टो मोगुल थे.
इतालवी कलाकार मौरिजियो कैटेलन के जरिए बनाई गई कॉमेडियन नामक आर्ट में एक केला दीवार पर चिपका हुआ दिखाया गया है और सन ने केला खरीदने के बाद उसे खाने का वादा किया था.
अब केला खाते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. केला खाने के बाद क्रिप्टो ने कहा कि इस केले को खाना वाकई में एक अनमोल पल था, और इसे खाना मेरे लिए काफी शानदार रहा.
अपने वादे के अनुसार, क्रिप्टो ने हांगकांग के सबसे शानदार होटलों में से एक में ये केला खाया, जहां दर्जनों पत्रकार और प्रभावशाली लोग इस असामान्य घटना को देखने के लिए मौजूद थे.
कॉमेडियन की खरीद न्यूयॉर्क में सोथबी की नीलामी में हुई, जहां सन सात बोलीदाताओं में से एक थे. इसके बाद सन ने 52 करोड़ रुपये में इस केले को खरीदा था.