इस होटल से तलाक लेकर ही निकलता है शादीशुदा जोड़ा! होटल की पॉलिसी जान सिर पीट लेंगे आप
लेकिन नीदरलैंड के एक 33 साल के बिजनेसमैन जिम हाफेन्स ने लोगों को तलाक दिलाने के लिए एक नया बिजनेस आइडिया निकाला है, जिसके तहत कपल को होटल रूम में ही तलाक मिल जाता है.
लोगों का दावा है कि इस होटल में शादीशुदा लोग शुक्रवार को चेक इन करते हैं और रविवार को तलाक लेकर ही चेक आउट करते हैं.
दरअसल, ये सब कुछ होता है एक खास पैकेज के तहत, जिसमें कपल को 3 दिन का तलाक पैकेज दिया जाता है. जिसमें वकील से लेकर तलाक की पूरी प्रक्रिया की फीस शामिल होती है.
कपल जब होटल में आता है तो उसे लीगल प्रोसेस के तहत वकील तलाक दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर देते हैं, और तीन दिनों के अंदर कपल तलाक के कागजात हाथ में लेकर होटल से निकल जाता है.
ये होटल नीदरलैंड के हर्मोन शहर में स्थित है. इसे 'The Separation Inn' के नाम से भी जाना जाता है. अभी तक 17 से ज्यादा जोड़े तलाक पैकेज का फायदा उठा चुके हैं.