20 साल से आ रही थीं छींके! डॉक्टर ने किया एक्स-रे तो उड़ गए सभी के होश, नाक में फंसा था...
एबीपी लाइव | 02 Dec 2024 08:29 AM (IST)
1
इस दौरान शख्स पारंपरिक चीनी इलाज टीसीएम से खुद का इलाज करवाता रहा. थोड़े दिन आराम रहता और फिर वही समस्या. जिसके बाद उसने एक बड़े अस्पताल के डॉक्टर को अपनी समस्या बताई.
2
डॉक्टर ने नाक की जांच की जिसमें वो एलर्जिक राइनाइटिस से पीड़ित पाया. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार शख्स की नाक में इस तरह की दिक्कत का कारण कुछ और था.
3
डॉक्टर्स ने जब उसकी नाक की एंडोस्कोपी की तो उनके होश उड़ गए. उसकी नाक में कोई ठोस चीज फंसी हुई थी जो किसी गांठ की तरह दिखाई दे रही थी.
4
काफी मुश्किलों के बाद डॉक्टर्स ने जब इस चीज को निकाला तो यह एक सफेद रंग का पासा था जो लूडो या सांप सीढ़ी खेलने के काम में लिया जाता है.
5
श्याओमा ने बताया कि जब वो तीन साल का था तो खेलते वक्त उसकी नाक में चोट लगी थी, हो सकता है उसी वक्त ये मेरी नाक में चला गया हो!