ड्रेन पाइप से निकलने के चक्कर में बुरी फंसी बिल्ली, तस्वीरें देख छूट जाएगी आपकी भी हंसी
लोगों ने जब बिल्ली को इस तरह से फंसा हुआ देखा तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, इसके बाद उन्होंने ऑपरेशन शुरू किया.
शनिवार को सुबह 9:55 बजे अग्निशमन कर्मियों को बुलाया गया और उन्होंने बिल्ली को बचाने के लिए छोटे औजारों का इस्तेमाल किया. इसकी जानकारी क्लेवेडन फायर स्टेशन ने फेसबुक पर पोस्ट करके दी.
उन्होंने कहा कि बिल्ली गैराज के अंदर से नाली की तरफ आ रहे पाइप में फंस गई थी. हालांकि उसे निकाला जा चुका है. जिसके बाद बिल्ली को पशु क्लिनिक ले जाया गया. डॉक्टर ने बताया कि बिल्ली को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
बिल्ली को जब पाइप से निकाला गया तो बिल्ली के धड़ पर अब भी पाइप का हिस्सा था, जिसे हॉस्पिटल ले जाकर डॉक्टर्स ने निकाला.
डॉक्टर्स और फायर स्टेशन की जानकारी के मुताबिक बिल्ली अब पूरी तरह से ठीक है, जिसकी छोटी मोटी चोट का उपचार डॉक्टर्स की देखरेख में चल रहा है.