दुल्हन की ब्राइडमेड बनने के लिए सहेली से ही मांग लिए 90 हजार, जमकर मचा हंगामा और दोस्ती खत्म!
शादी में दुल्हन का खास बनना हर कोई चाहता है. ये हकीकत है कि दुल्हन की खास सहेली बनने पर लोग दुल्हन के साथ साथ उस महिला को भी भाव देते हैं जो दुल्हन के साथ परछाई की तरह होती है.
एक महिला की ये हसरत उसकी खास सहेली ने पूरी कर दी. लेकिन इसके लिए उससे 90 हजार रुपये मांग लिए गए. जी हां, महिला का उत्साह उस वक्त खत्म हो गया जब उसे ईमेल के जरिए दुल्हन की ब्राइडमेड बनने के लिए जरूरी सामग्री की लिस्ट थमा दी गई.
इस लिस्ट में दिए गए सामानों की कीमत करीब 90 हजार रुपये थी जो कि किसी भी लिहाज से बहुत ज्यादा थी. जब महिला ने लिस्ट देखी तो उसके होश ही उड़ गए.
महिला को एक खास बुटीक से ड्रेस खरीदने को कहा गया जिसकी कीमत 41 हजार रुपये थी. तो वहीं बाल और मेकअप के लिए उसे 25 हजार रुपये खर्च करने को कहा गया.
इसके अलावा बैचलर पार्टी का खर्च और छोटे मोटे खर्च मिलाकर यह राशि 1 हजार डॉलर से भी ज्यादा पहुंच गई जो कि भारतीय रुपयो में करीब 90 हजार रुपये है.
मेगन नाम की दुल्हन ने अपनी सहेली को कहा कि ये सब जरूरी खर्च है और ये तो आजकल आम है. लेकिन मेगन की सहेली ने ये कहते हुए मना कर दिया कि उसके लिए ये सब काफी ज्यादा है.