दफनाने की चल रही थी तैयारी, ताबूत से बच्ची ने पकड़ी शख्स की उंगली, इसके बाद जो हुआ कांप जाएगा कलेजा
ऐसा ही कुछ हुआ ब्राजील में, जहां चौंका देने वाला एक मामला सामने आया है. यहां आठ महीने की एक बच्ची को दफनाने की पूरी तैयारी हो चुकी थी कि ताबूत में कुछ ऐसा हुआ, जिसने सभी को हैरान कर दिया.
दरअसल, ताबूत में बंद बच्ची को जब अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था तभी उसने वहां मौजूद एक शख्स की उंगली पकड़ ली, इस दौरान घर वाले बच्ची की लाश को नए कपड़े पहना रहे थे. इसके बाद वहां शोक मनाने आए लोगों में हलचल मच गई.
आपको बता दें कि 8 महीने की इस बच्ची को डॉक्टरों ने मरा हुआ घोषित कर दिया था, लेकिन मरने के 16 घंटे बाद अंतिम संस्कार के दौरान लोगों ने बच्ची के शरीर में हलचल होते देखी. जिस फार्मासिस्ट शख्स की उंगली बच्ची ने पकड़ी थी, उसने पाया कि बच्ची की नब्ज अब भी चल रही है.
इसके बाद तुरंत इमरजेंसी सेवाओं को बुलाया गया और बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बच्ची को दोबारा मृत घोषित कर दिया. इसके बाद जब पुलिस ने जांच की तो एक चौंकाने वाला मामला सामने आया.
दरअसल, डॉक्टर्स ने बच्ची को मरने के 16 घंटे पहले ही मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद बच्ची के शरीर में हरकत देख उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे दोबारा मृत घोषित किया गया. इसके बाद डॉक्टर्स ने बच्ची के माता पिता से माफी मांगी और जांच का वादा किया.