कुछ अलग करने की चाहत में महिला ने करा ली खुद की ऐसी हालत, फैल गया पूरा कान
इस दुनिया में एक से बढ़कर एक लोग हैं जिसकी हरकतें इतनी नायाब होती है कि उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हो जाता है. लोगों की अजीब-अजीब हरकत ही उन्हें सबसे अलग और सुर्खियों में रखती है.
हम आपको ऐसी ही महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपने कान के छेद बड़े करने का शौक चढ़ा है.
इनकी ये सनक केवल इसलिए है क्योंकि वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहती है.
इसके लिए वह अपने कान खींच-खींच कर कान के छेद को बड़ा करती रहती हैं.
अमेरिका की रहने वाली बियांका फेरो एक टैटू आर्टिस्ट हैं.
Daily Star की रिपोर्ट के मुताबिक, बियांका फेरो शुरू से ही अपने शरीर में अजीबो-गरीब बदलाव कर दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहती हैं.
जब वह टीनएज में आई तो उन्होंने खुद से प्यार करना सीखा और अपने कानों की उसी समय से खींचना शुरू कर दिया.
13 साल की उम्र से ही बियांका अपने कान के छेद और निचले हिस्से को बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रही हैं.
वह अक्सर ही अपने कानों को खींचती रहती थीं. ये बात बियांका के पैरेंट को नहीं पता थी. हालांकि जब वह अपने कान को खींचती थीं तो उन्हें घर में टोका जाता था, लेकिन उन्होंने किसी की भी बात नहीं सुनी.
बियांका का कहना है कि वह अपने कान के जरिए विश्व रिकॉर्ड बनाना चाहती हैं. अभी उन्होंने अपने कान खींच-खींचकर 3.3 इंच लंबे कर लिए हैं. उन्हें अपना कान 4.1 इंच करना होगा. इसके लिए बियांका हर संभव कोशिश कर रही हैं.