पॉल्यूशन के बीच दिल्ली में हुई जमकर बर्फबारी, इन AI तस्वीरों से मिलेगी आपको राहत
दिल्ली में बढ़ते इस पॉल्यूशन के बीच हम आपको खुश करने के लिए कुछ चीज तस्वीरें लेकर आए हैं. एआई से बनाई गई इन तस्वीरों में दिल्ली में में बर्फबारी दिखाई गई है. आप देख सकते हैं. मशहूर टूरिस्ट प्लेस इंडिया गेट पर बर्फबारी होती है तो कैसा नजारा होगा.
इस तस्वीर में आपको दिल्ली का फेमस लाल किला नजर आ रहा है. जहां हर साल लाखों की संख्या में सैलानी देश विदेश से घूमने आते हैं. दिल्ली के लाल किले में अगर बर्फबारी होती है. तो सैलानियों के बीच माहौल कुछ ऐसा होगा.
इस तस्वीर में आपको दिल्ली के नेहरू प्लेस के पास बहाई धर्म का मंदिर जिसे लोटस टेंपल कहा जाता है. लोटस टेंपल अपने आप में एक बेहद खूबसूरत जगह है. लोटस टेंपल में बर्फबारी होती हैय तो वहां का माहौल कुछ इतना मनमोहक होगा.
दिल्ली का जमा मस्जिद भारत की एक ऐतिहासिक धरोहर है. इसे यूनेस्को की द्वारा भी ऐतिहासिक धरोहरों में शामिल किया गया है. जामा मस्जिद भारतीय उपमहाद्वीप की दूसरी सबसे बड़ी मस्जिद है. अगर यहां बर्फबारी होती है तो कुछ ऐसा नजारा देखने को मिलेगा.
दिल्ली में कनॉट प्लेस वास्तु कला का एक शानदार नमूना है. कनॉट प्लेस में रोजाना बहुत से लोग घूमने आते हैं यहां दुनिया भर के मशहूर ब्रांड के स्टोर हैं, पुराने थिएटर हैं, भारतीय रेस्टोरेंट है और बहुत से बाजार हैं. कनॉट प्लेस में अगर बर्फ गिरती हैं तो कुछ ऐसे घूमते दिखेंगे लोग वहां.