क्या होते हैं मरते हुए शख्स के आखिरी अल्फाज, इस नर्स ने खुलेआम कर दिया खुलासा; जानकर डर जाएंगे आप
हाल ही में अलग-अलग नर्सों ने मरते हुए इंसान के आमतौर पर बोले जाने वाले शब्दों का खुलासा किया, जिसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
लॉस एंजेलिस की हॉस्पिटल नर्स जूली मैकफैडन का कहना है कि मरते हुए लोगों के आखिरी शब्द ड्रामेटिक या फिल्मी नहीं होते, बल्कि बेहद सरल होते हैं.
मैकफैडन का कहना है कि आमतौर पर मरते हुए मरीज धन्यवाद, मुझे माफ करना और मैं तुमसे प्यार करता हूं जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
कई मरीज तो मरते हुए अफसोस जताकर जाते हैं कि उन्होंने अपने स्वास्थ्य को महत्व नहीं दिया और काश वो अपने परिवार, शरीर और जीवन के पलों को और सहेज पाते.
कई बार मरीज मौत आने की आहट जानकर घर जाने की जिद करने लगते हैं. वह अपने मां बाप और अपने प्रियजनों का नाम लेने लगते हैं. इसके अलावा कई मरीज अपनी मातृभाषा में भी बात करने लगते हैं.
डॉक्टर सिमरन मल्होत्रा कहती हैं कि बुजुर्ग आमतौर पर मैं शांति में हूं या फिर मैंने अच्छा जीवन जिया है जैसे शब्द बोलते हुए दुनिया से विदा ले लेते हैं.