शख्स ने कराया अपना डरावना 'बॉडी मॉडिफिकेशन', ये Photos देखकर आपकी भी निकल पड़ेगी चीख
हालांकि दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो इतने अजीबोगरीब टैटू बनवाते हैं कि उसे देखकर ही माथा पीटने का मन कर जाता है. अब अमेरिका के रहने वाले इस शख्स को ही देख लीजिए.
इस शख्स का नाम ओडिन है. ओडिन महज 21 साल की उम्र में ही ऐसे-ऐसे टैटू बनवा डाले हैं, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है. ओडिन ने न्यू और अट्रैक्टिव लुक पाने के लिए अपनी नाक की नोक और निपल्स तक रिमूव करवा दिए.
जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि ओडिन ने अपना कितना डरावना मॉडिफिकेशन करवाया है. अब आप सोच रहे होंगे कि कोई अपनी नाक की नोक और निपल्स कैसे कटवा सकता है. माना कि यह टैटू काफी अजीब और अकल्पनीय है. लेकिन ओडिन को अपना लुक काफी पसंद है और वह अपने बॉडी मॉडिफिकेशन से खुश हैं.
ओडिन ने हाल ही में बताया कि लोग अक्सर उनके इस लुक का मजाक बनाते हैं. उन्हें इसके लिए काफी ट्रोल भी किया जाता है और भला बुरा कहा जाता है. यहां तक कि लोग जान से मारने तक की धमकी दे डालते हैं.
ओडिन ने यह भी बताया कि परिवार भी उनके बॉडी मॉडिफिकेशन से खुश नहीं रहता. लेकिन फिर भी वो डिनर पर बुलाते हैं और अच्छे से पेश आते हैं.