10 घंटे उड़ान भरने के बाद भी मंजिल पर नहीं पहुंची फ्लाइट...लैंड हुई तो यात्रियों ने पकड़ लिया माथा, यहां जानें
लोग अपना समय बचाने के लिए मोटा पैसा खर्च करके फ्लाइट के महंगे टिकट खरीदते हैं, 2 से 3 घंटे का सफर तो कई लोग प्लेन में करते हैं, लेकिन कई बार फ्लाइट 10 से 12 घंटे की उड़ान भी भरती है.
लेकिन कैसा हो कि आप किसी फ्लाइट में 10 घंटे सफर करें और फिर भी आप अपनी मंजिल पर पहुंचे बिना ही रह जाएं, जाहिर सी बात है आप अपना सिर पकड़ लेंगे और गुस्सा भी होंगे. ऐसा ही एक अजीब मामला इन दिनों चर्चा में है. आइए आपको बताते हैं.
बात है लंदन के हवाई अड्डे की, जहां से एक फ्लाइट होस्टन के लिए उड़ान भरती है लेकिन होस्टन पहुंचे बिना ही हवा में 9 घंटे का सफर यात्रीयों को वापस लंदन ही ले आती है. जी हां, पढ़ने में अजीब है, लेकिन इसके पीछे की वजह और ज्यादा हैरान करने वाली है.
दरअसल, फ्लाइट संख्या 195 लंदन से उड़ान भरती है, और 5 घंटे अपनी मंजिल की तरफ सफर करने के बाद वापस लंदन ही लौट आती है. इसके पीछे की वजह थी एक छोटा सा टेक्निकल इशू जिसकी वजह से फ्लाइट को वापस लंदन ही डायवर्ट करना पड़ा.
बिजनेस इंसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश एयरवेज की ये फ्लाइट करीब 4800 मील की उड़ान भरने के लिए एक दम तैयार थी, लेकिन करीब 5 घंटे उड़ने के बाद फ्लाइट में एक छोटा सा टेक्निकल इशू आ गया जिसके कारण वापस लंदन ही लौट आई. ये सब देखकर यात्रीयों ने अपना सिर पकड़ लिया.
हालांकि एयर लाइन ने दिक्कत के बारे में कुछ बताया नहीं लेकिन कथित तौर पर फ्लाइट के इंजन में समस्या थी, जिसके कारण फ्लाइट को अगली उड़ान में दिक्कत आ सकती थी.