In Photos: 46 साल की स्मिता श्रीवास्तव ने बनाया गिनीज रिकॉर्ड, 7 फीट लंबे घने बाल देख लोग भी हैरान!
कहा जाता है कि शौक बड़ी चीज होती है. इंसान इसे पूरा करने के लिए क्या कुछ नहीं करता. सोशल मीडिया पर इन दिनों प्रयागराज की स्मिता श्रीवास्तव की खास तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
प्रयागराज की स्मिता श्रीवास्तव ने विश्व में सबसे लंबे बालों को रखने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
प्रयागराज के अल्लापुर में रहने वाली 46 साल की स्मिता श्रीवास्तव के बालों की लंबाई 236.22 सेंटीमीटर यानी 7 फीट 9 इंच है.
सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
बताया जा रहा है कि स्मिता श्रीवास्तव को बचपन से ही अपने बालों को संवारने का बहुत शौक था. बचपन से उनके बाल काफी घने और लंबे थे. स्मिता श्रीवास्तव प्रयागराज के अल्लापुर में रहती हैं. उनकी शादी बिजनेसमैन सुदेश श्रीवास्तव से हुई है. स्मिता के दो बेटे हैं.
स्मिता श्रीवास्तव को लंबे बाल रखने के लिए उनकी मां से प्रेरणा मिली है. वहीं, लोग भी अब उनके लंबे घने बालों की जमकर तारीफ कर रहे हैं.