सोशल मीडिया चैलेंज के चक्कर में तितली पीस पी गया शख्स! सात दिन बाद अचानक हो गई मौत
एबीपी लाइव | 23 Feb 2025 09:53 AM (IST)
1
अब पुलिस इस जानलेवा सोशल मीडिया चैलेंज की जांच कर रही है और इसकी तह तक जाने की कोशिश में है. कुछ लोगों का कहना है कि हो सकता है लड़का इस चैलेंज की नकल कर रहा हो.
2
अस्पताल में लड़के की हालत में उतार चढ़ाव चलता रहा, लेकिन आखिरकार 7 दिनों के बाद उसकी मौत हो गई.
3
बता दें कि तितली इंजेक्ट करने के कुछ घंटो बाद वो लड़का लड़खड़ाकर चलने लगा और उसे उल्टियां होने लगी. जिसके बाद लड़के को एक हफ्ते तक दा कॉन्विस्टा जनरल अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था.
4
पिछले दिनों ऐसी ही एक खबर आई थी जहां एक महिला ने मकड़ी को पीस कर खुद के अंदर इंजेक्ट कर लिया था. जिसके बाद उसकी जान पर बन आई थी.