टॉपलेस के साथ ब्रालेस हुईं ब्रुना अब्दुल्ला, यहां शेयर की तस्वीर
अपनी बोल्डनेस के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस ब्रुना अब्दुल्ला अपनी हॉट तस्वर से इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
अक्सर बोल्ड तस्वीरें शेयर करने वाली ब्रुना अपनी ताजा तस्वर में टॉपलेस के साथ ब्रालेस भी नजर आईं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
ब्रूना अब्दुल्ला एक ब्राजीलियन मॉडल हैं. हालांकि अब एक्ट्रेस ब्रुना बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बता दें कि एक्ट्रेस ब्रुना फिल्म 'देसी ब्वॉयज' और 'ग्रैंड मस्ती' में अपनी हॉटनेस का जलवा दिखा चुकी हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
ब्रुना अबदुल्ला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. लगातार अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बता दें कि पिछले साल अप्रैल में ब्रुना ने ऐसा टॉपलेस फोटोशूट कराकर सनसनी मचा दी थी. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
ब्रूना अब्दुल्ला की इस बोल्ड तस्वीर को देखकर फैंस भी 'हॉट एंड सेक्सी' कहने से खुद को रोक नहीं पाएंगे. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
फिल्म 'कैश' ब्रुना ने साल 2007 में आई बॉलीवुड करियर की शूरुआत की थी. इस फिल्म में ब्रुना ने आइटम डांस किया था. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)