बॉलीवुड की इस टॉप जीजा-साले की जोड़ी के बारे में जानते हैं आप?
बॉलीवुड में बहुत सी जीजा-साले की जोड़ी हैं जो बॉलीवुड फिल्मों में सक्रिय हैं. इनमें दिग्गज सितारें भी शामिल है. चलिए जानते हैं इन जीजा-साले की जोड़ी के बारे में. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
ज़ायेद खान और रितिक रोशन- रितिक रोशन ने जायेद खान की बहन सुजेन खान से शादी की थी. बेशक अब रितिक और सुजेन खान साथ नहीं हैं. लेकिन जायेद और रितिक का जीजा-साले का रिश्ता था.
कुणाल कपूर और अभिषेक बच्च्न- कुणाल कपूर ने 2015 में अभिषेक बच्चन की कजिन नैना बच्चन से शादी की थी.
करण कपाड़िया और अक्षय कुमार- इस साल ब्लेंक फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके करण कपाड़िया की कजिन बहन ट्विंकल खन्ना से अक्षय कुमार ने शादी की.
कुणाल खेमू और सैफ अली खान- कुणाम खेमू ने सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान से 2015 में शादी की थी.
सैफ अली खान और रणबीर कपूर- सैफ अली खान ने 2012 में रणबीर कपूर की चचेरी बहन और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर से शादी की थी.
आयुष शर्मा और सलमान खान- सलमान खान के प्रोडक्शन के तले बनी फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके आयुष शर्मा ने सलमान खान की बहन अर्पिता से शादी की थी.