IN PICS: जानें कौन हैं ये IPL की 9 होस्ट्स जिन्होंने बनाया IPL को और भी खास!
करीब दो महीनों तक क्रिकेट जगत में खलबली मचाने वाला IPL 2016 आज खत्म होने जा रहा है. IPL 2016 के खत्म होने से पहले हम आप को 9 ऐसी होस्ट्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने हुस्न और टैलेंट के दम पर IPL को बनाया और भी खास. आगे की स्लाइड्स में जानें कौन हैं ये खास होस्ट्स!
शोनाली नागरानी पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं. वह 2006 के बाद से क्रिकेट में काफी एक्टिव शो होस्ट के तौर पर देखी जाती रही हैं. ESPN और स्टार स्पोर्ट्स के साथ भी शोनाली बतौर एंकर काम कर चुकी हैं वह चैंपियंस ट्रॉफी, 2007 क्रिकेट वर्ल्ड कप और 2009 ICC वर्ल्ड T20 जैसे कई शानदार क्रिकेट इवेंट कवर कर चुकी हैं. शोनाली अभी भी क्रिकेट जगत से जुड़ी हुई हैं.
मल्टी टैलेंटेड शिबानी दांडेकर सिंगर, मॉडल, एक्टेस और VJ हैं. शिबानी 2011 से 2015 तक IPL के 5 सीज़न होस्ट कर चुकी हैं. पुणे में जन्मी शिवानी ने अपने करियर की शुरुआत एक अमेरिकी टीवी सीरियल से की थी.
रोशेल मारिया राव Extraaa Innings का जाना चेहरा हैं. वह 2013 IPL में भी नज़र आ चुकी हैं. रोशेल फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल भी रह चुकी हैं और इसके साथ ही रोशेल 2014 में किंगफिशर कैलेंडर पर भी अपनी छाप छोड़ चुकी हैं.
पल्लवी शारदा IPL 2016 में एक नया चेहरा हैं. पल्लवी आने वाले समय में बॉलीवुड में एंट्री कर सकती हैं. वो बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड में काफी एक्टिव रहती हैं. पल्लवी शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज़ खान' में भी एक छोटे रोल में नज़र आ चुकी हैं.
भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मायंती लैंगर देश की पॉपुलर फीमेल एंकर्स में एक है. मायंती बस IPL के एक ही सीज़न का हिस्सा रही थीं लेकिन वह ESPN और स्टार स्पोर्ट्स के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं. मायंती ने अपने करियर की शुरुआत फुटबॉल के साथ की थी लेकिन 2011 वर्ल्ड कप के समय से वह क्रिकेट से जुड़ी हुई हैं.
मंदिरा बेदी क्रिकेट जगत में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं. मंदिरा क्रिकेट से जुड़ने से पहले टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुकी हैं. मंदिरा 2003 और 2009 का वर्ल्ड कप सफलता पूर्वक होस्ट कर चुकी हैं.
एक्ट्रस, मॉडल और VJ लेखा वाशिंगटन कई बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं. लेखा IPL के उद्घाटन समारोह में बतौर एंकर नज़र आ चुकी हैं.
करिश्मा कोटक एक ब्रिटिश इंडियन मॉडल हैं. करिश्मा IPL 6 के दौरान चर्चा में आई थीं. करिश्मा जानी मानी मैगजीन FHM इंडिया के कवर पेज पर भी नज़र आ चुकी हैं. इस मैगजीन के कवर पेज पर करिश्मा को IPL की सबसे हॉट एंकर का दर्जा दिया गया था. इस IPL एंकर को किंगफिशर के कैलेंडर पर भी देखा जा चुका है.
अर्चना विजया मॉडल और टीवी होस्ट के रुप में देखी जाती रही हैं. अर्चना IPL 2011 से 2015 तक 5 सीज़न होस्ट कर चुकी हैं. अर्चना क्रिकेट जगत का जाना पहचाना चेहरा हैं. वह 'Tour Diary for Extra Cover' और 'Cricket Masala Maark' जैसे शो होस्ट करती रही हैं.