Year Ender : Box Office पर सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने में आगे रहीं ये 5 फिल्में
सलमान की 'सुल्तान' को बनाने में 90 करोड़ रुपए खर्च हुए. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस 300.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इस फिल्म ने 234 फीसदी मुनाफा कमाया.
साल 2016 में ऐसी कई फिल्में रिलीज हुई जिन्होंने अपनी लागत से कई गुना ज्यादा मुनाफा कमाया. अब जबकि साल खत्म होने वाला है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी 5 फिल्मों के बारे में जो लागत से ज्यादा मुनाफा कमाने में सबसे आगे रहीं.
अमिताभ बच्चन के शानदार अभिनय वाली फिल्म 'पिंक' को बनाने में 21 करोड़ रुपए लगे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 68 करोड़ रुपए कमाए. 'पिंक' का कुल मुनाफा 223.80 फीसदी रहा.
एयर होस्टेस नीरजा भनोट के जीवन पर आधारित फिल्म 'नीरजा' को बनाने में 21 करोड़ रुपए खर्च हुए, जबकि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 75.61 करोड़ रुपए की कमाई की. इस तरह से फिल्म का मुनाफा 260 फीसदी रहा.
अक्षय कुमार की इसी साल आई दूसरी फिल्म रुस्तम को बनाने में 40 करोड़ रुपए खर्च हुए. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 127.42 रुपय का रहा. इस तरह से इस फिल्म का मुनाफा 218.55 फीसदी रहा. (सोर्स- KOI MOI वेबसाइट)
इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'एयरलिफ्ट' की लागत 40 करोड़ रुपए थी, जबकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 129 करोड़ रुपए का करोबार करने में कामयाब रही. इस फिल्म का मुनाफा 222.50 फीसदी रहा.