हैरतअंगेज, इस महिला की जीभ पर जब अचानक आने लगे बाल
मेडिकल की भाषा में इसे ब्लैक हेयरी टंग कहा जाता है. हालांकि डॉक्टर कहते हैं ये कंडीशन कुछ समय के लिए होती है और इसका कोई नुकसान भी नहीं होता. एक समय ऐसा भी आता है जब ये ग्रीन, यैलो और व्हाइट भी हो जाती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कई बार ये स्थिति खराब ओरल केयर, ड्राई माउथ, टोबैको, बहुत ज्यादा एल्कोहल का सेवन करने से भी हो सकती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ऐसी स्थिति में डॉक्टर्स ओरल हाइजिन मेंटेन करने की सलाह देते हैं. साथ ही रोजाना दो बार ब्रश करने की. इससे महीनेभर में ही जीभ सामान्य हो जाती है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
एक महिला का कार एक्सीडेंट हो गया था. इसके बाद इसके दोनों पैरों में चोटें आईं. इसके बाद से इलाज के लिए इन्हें दवाएं दी गईं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कुछ समय बाद इस महिला को मुंह का टेस्ट अजीब लगने लगा. एक सप्ताह के अंदर महिला की जीभ काली हो गई और बाल आ गए. ऐसा मिनोसाइकोलिन ट्रीटमेंट के कारण हुआ. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये समस्या बचपन से नहीं है बल्कि ये कुछ दवाईयों के सेवन करने से ऐसा हुआ है. आमतौर पर दवाओं का सेवन सेहत सुधारने के लिए होता है. लेकिन इस महिला को दवाओं के सेवन से ये समस्या हो गई है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
जी हां, हम बात कर रहे हैं बालों वाली जीभ की. क्यों सुनकर आप भी चौंक कर गए ना? दरअसल, एक महिला की जीभ पर बाल आते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आपने जीभ पर कई तरह की समस्याओं जैसे छाले, काली जीभ के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी बालों वाली जीभ के बारे में सुना है? आज हम आपको एक ऐसी खबर के बारे में बता रहे हैं जिसे जान आप भी चौंकन्ने हो जाएंगे. फोटोः गूगल फ्री इमेज