मुंबई: मोनो रेल का आज हुआ उद्घाटन, देखें तस्वीरें
एबीपी न्यूज़ | 01 Sep 2018 05:20 PM (IST)
1
इस रूट पर अभी सिर्फ पांच ट्रेन ही चलाई जा रही हैं. वहीं मुंबई रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी का यह पूरा प्रोजेक्ट 1,100 करोड़ रुपए का रहने वाला है. तस्वीर: एएनआई
2
इस रेल से आप अपने सफर को 15 मिनट में पूरा कर सकते हैं. तस्वीर: एएनआई
3
यह सेवा सुबह के 6 बजे से रात के 10 बजे तक रहने वाली है और अभी इसे 8.9 किलोमीटर रूट पर चलाया जा रहा है. तस्वीर: एएनआई
4
मुंबई में मोनोरेल चेम्बूर से वडाला के बीच आज यह सेवा शुरू की गई है. पिछले साल 9 नवंबर, 2017 को दो कोच के साथ इस रेल को चालू किया गया था लेकिन उस समय आग के लग जाने से इसे रोक दिया गया था. तस्वीर: एएनआई
5
वहीं इस घटना के कुछ महीने बाद अब वापस से ट्रैक पर ट्रेन लौट आई है. तस्वीर: एएनआई