एयरपोर्ट पर टाइगर श्रॉफ ने की दिशा पटानी की गोद की सवारी
टाइगर और दिशा श्रीलंका के लिए रवाना भी हो गए हैं ऐसे में सोशल मीडिया पर टाइगर और दिशा का अनूठा ही अंदाज वायरल हो रहा है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में टाइगर दिशा की गोद में बैठे हैं और उनके साथ रणवीर सिंह भी मौजूद हैं.
टाइगर और दिशा के अफेयर की खबरें म्यूजिक वीडियो 'बेफिक्रा' की शूटिंग के दौरान से ही सामने आ रही हैं हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने भी इस खबरों पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है.
न्यू ईयर 2018 का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड स्टार्स विदेशों में रवाना हो चुके हैं ऐसे में अपनी आने वाली फिल्म 'बागी 2' की शूटिंग से ब्रेक लेकर बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ और उनकी कथित गर्लफ्रेंड दिशा पटानी ने श्रीलंका को न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए सबसे सटीक डेस्टिनेशन चुना है.
दिशा की दीवानगी का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इंस्टा पर उन्हें आठ मिलियन यानी अस्सी लाख लोग फॉलो करते हैं. तस्वीरों वाली सोशल मीडिया साइट इंस्टा पर ये एक बहुत बड़ा नंबर है.
दिशा की दीवानगी का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इंस्टा पर उन्हें आठ मिलियन यानी अस्सी लाख लोग फॉलो करते हैं.
फिल्म भले ही औसत दर्जे की रही हो लेकिन इस फिल्म से उन्हें अंतराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स पर पहचान बनाने में मदद मिली.
साल की शुरुआत में उन्होंने जैकी चेन जैसे दिग्गज अदाकारा के साथ कुंग फू योगा नाम की फिल्म की थी.
वे सिर्फ हिंदी फिल्में ही नहीं बल्कि बाकी भाषाओं की फिल्में भी करती हैं.
आपको बता दें कि दिशा पटानी बॉलीवुड में तेज़ी से उभरती अदाकाराओं में शामिल हैं.
उनकी ये ताज़ा तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट से आई हैं.
तस्वीरों में आप लाखों दिलों की धड़कन बॉलीवुड अदाकारा दिशा पटानी को देख सकते हैं.