आंधी-तूफान के दौरान अपनाएं ये उपाय, बच सकते हैं आने वाली मुसीबत से
रास्ते में आंधी-तूफान बढ़ने पर वाहन पेड़ के नीचे न रोकें और यात्रा के दौरान आंधी-तूफान आने पर वाहन रोक दें.
आंधी-तूफान आने पर घरों में उपयोग होने वाली आग, चूल्हा, स्टोव, तंदर जैसी चीजों को तुरंत बुझा दें.
आंधी-तूफान तेज होने पर बिजली के सभी स्विच बंद कर दें और प्लग को हटा दें.
इस दौरान पशुओं को पेड़ से न बांधे.
आंधी-तूफान आने पर खुले स्थान पर जमीन पर नीचे लेट जाएं.
बिजली के खंभों, तारों से दूर रहें और नंगी तारों और टूटी हुई बिजली की तारों से बच कर रहें.
तेज आंधी-तूफान आने पर किसी दीवार के आसपास या पीछे खड़े ना हों.
इन दिनों बड़े पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें.
आंधी-तूफान आने के दौरान और संभावना होने पर घर के या ऑफिस के अंदर ही रहें.
आने वाले कुछ दिनों के लिए अपनी बालकनी का सामान घर के अंदर ही रखें.
मौसम विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी को गंभीरता से लेते हुए संभावित आँधी- तूफान को लेकर सतर्क रहें.
राजस्थान और यूपी के बाद दिल्ली में भी अब आंधी तूफान आने की संभावना है. ऐसे में आईईसी अनुभाग, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुछ दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप ना सिर्फ आंधी-तूफान से बच सकते हैं बल्कि इसका सामना भी कर सकते हैं.