Throwback Starkids Holi: तैमूर अली खान से लेकर सनी लियोनी के बच्चों तक, इन स्टारकिड्स ने खेली होली
देश भर में एक दिन बाद होली का त्यौहार सेलिब्रेट किया जाएगा. हर कोई इस त्यौहार को लेकर एक्साइटेड हैं. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स इसे सेलिब्रेट करेंगे. लेकिन इससे पहले हम आपको स्टार किड्स की होली की तस्वीरें दिखा रहे हैं. ये तस्वीरें पिछले साल की होली की हैं.
कुणाल खेमू अपने बेटी इनाया और भांजे तैमूर अली खान के साथ होली खेलते हुए.
होलिका दहन के दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ.
सनी लियोनी अपने बच्चे और पति के साथ होली खेलते हुए. पूरा परिवार के चेहरे पर गुलाल लगा हुआ है.
नेहा धुपिया अपने बेटी के साथ होली पार्टी में रंगों के इश त्यौहार को एन्जॉय करते हुए.
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल और उनके पति बेटी राध्या के साथ होली सेलिब्रेशन को एन्जॉय करते हुए.
जय भानुशाली और माही विज के बच्चे खुशी और राजीव पिचकारी के साथ होली खेलते हुए.
करन मेहरा और निशा रावल अपने बेटे कविश मेहरा के साथ होली खेलने के दौरान.
बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर स्टार किड तैमूर अली खान होली खेलते हुए.
तैमूर अली खान को उनकी आया ने अपने गोद में उठा रखा है और उनके हाथ में पिचकारी है.