चीन में 50 किलोमीटर लंबे जाम में फंसे हजारों लोग, देखें तस्वीरें
चीन में 2 फरवरी को बीजिंग-हांग कांग हाईवे पर लोगों को 50 किलोमीटर लंबे जाम का सामना करना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में इन दिनों सप्ताह भर के राष्ट्रीय हॉलिडे मनाने के बाद घर वापस आने लगे हैं. (All Photos-Twitter/@PDChina)
भारत में भी पिछले साल कुछ इस तरह की वाक्या सामने आया था जब हरियाणा के गुरुग्राम में लोग घंटों तक जाम में फंसे रहे थे.(All Photos- Twitter/@PDChina)
ये जाम उस वक्त लगा जब लोग हॉलिडे खत्म होने से पहले नए साल का जश्न मनाकर अपने घर वापस आ रहे थे. खबरें हैं कि हजारों की तादाद में लोग इस जाम में फंसे रहे.(All Photos- Twitter/@PDChina)
इन दिनों चीन में 'चीनी नववर्ष' मनाया जा रहा है, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए भारी संख्या में लोग आते हैं. आपको बता दें कि चीन में नववर्ष को चन्द्रमा का नववर्ष कहा जाता है.(All Photos- Twitter/@PDChina)