पेरू में अचानक आई बाढ़ में हजारों लोग फंसे, राहत और बचाव काम जारी
पेरू की राजधानी लीमा में मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ में हजारों लोग फंस गए हैं और बचावकर्मी उन्हें बाहर निकालने के तरीके तलाश कर रहे हैं.
राष्ट्रपति प्रेडो पाब्लो कुजिंस्की ने कहा, ‘‘हालात खराब हैं, इसमें कोई शक नहीं है. लेकिन इससे निपटने के लिए हमारे पास संसाधन हैं.’’
राजधानी को देश के अन्य भागों से जोड़ने वाले मुख्य राजमार्ग के कई भागों के भूस्खलन के कारण बंद हो जाने से लोग बाकी हिस्सों से कट गए हैं.
कई सप्ताह की भारी बारिश के बाद एक करोड़ की आबादी वाली राजधानी के दूर दराज के इलाकों में कल सुबह जब लोगों की नींद खुली तो उन्होंने देखा कि उनके घरों में पानी भरा हुआ है.
बाढ़ से तीन मौतें उत्तरी पेरू के ला लिबर्टाड क्षेत्र में हुईं, जबकि दो लोग लापता हैं.
यह बाढ़ उस वक्त आई है जब राष्ट्रीय आपात अभियान केन्द्र ने बताया कि पेरू में इस साल प्राकृतिक आपदाओं में कम से कम 65 लोग मारे गए हैं.