ताजमहल के इर्द-गिर्द बनने वाले गीत यादगार बन जाते हैं: अमायरा दस्तूर
फिल्म का निर्देशन भारतीय मूल के अमेरिकी निर्देशक देवा कट्टा कर रहे हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
ताजमहल में 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' की शूटिंग कर चुके अली ने कहा कि उनका दूसरा अनुभव पूरी तरह अलग था. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
'कुंग फू योगा' की अभिनेत्री ने कहा, ताजमहल के इर्द-गिर्द बने हर सॉन्ग की धुन यादगार बन जाती है. अब समय ही बताएगा कि इस सॉन्ग को कैसे आकर्षक और सुंदर बनाया जाए हमें प्यार पर पूरा विश्वास है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
'प्रस्थानम' में संजय दत्त और सत्यजीत दुबे जैसे सितारे भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर अपकमिंग फिल्म 'प्रस्थानम' के लिए ताजमहल में को-एक्टर अली फजल के साथ रोमांटिक सॉन्ग की शूटिंग कर रही हैं. इस बीच उन्होंने कहा है कि यह सॉन्ग लोगों को बेहद पसंद आएगा क्योंकि इस स्मारक के इर्द-गिर्द बनने वाले सभी सॉन्ग यादगार होते हैं. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)
अमायरा ने आगे कहा, ताजमहल आश्चर्यजनक है. मैं हमेशा सोचती थी कि ताज के बारे में इतना कुछ क्यों कहा जाता है और फिर मैंने इसे पहली बार अपनी आंखों से देखा और मैं पूरी तरह मंत्रमुग्ध हो गई. उन क्षेत्रों में शूटिंग करना जहां पर्यटकों को भी जाने की अनुमति नहीं होती सोने में सुहागा की तरह है. (तस्वीर: इंस्टाग्राम)