वो बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने काफी कम उम्र में ही कर ली थी शादी
भाग्यश्री पटवर्धन और हिमालया दसानी- फिल्म मैंने प्यार किया में काम करने वाली अदाकारा भाग्यश्री ने 19 साल की उम्र में हिमालया दसानी से शादी की.
नूतन और रजनीश बहल- बेहतरीन अदाकारा नूतन ने लेफ्टिनेंट कमांडर रजनीश बहल के साथ शादी की थी. शादी के वक्त नूतन की उम्र 23 थी.
नीतू सिंह और ऋषि कपूर- नीतू सिंह ने 24 साल की उम्र में ऋषि कपूर से शादी कर ली थी. दोनों आज भी साथ में हैं.
डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना- अदाकारा डिंपल कपाड़िया ने केवल 16 साल की ही उम्र में सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली थी. उस समय डिंपल, राजेश खन्ना से 15 साल छोटी थीं. 1982 में दोनों अलग हो गए थे.
दिव्या भारती और साजिद नाडियाडवाला- 18 साल की उम्र में दिव्या भारती को निर्माता साजिद नाडियाडवाला से प्यार हो गया था. दोनों ने शादी भी की थी.
सायरा बानो और दिलीप कुमार- गुजरे जमाने की अदाकारा सायरा बानो ने 22 साल की ही उम्र में दिलीप कुमार से शादी कर ली थी. आज तक दोनों साथ में हैं.