फेमस टीवी शो 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की यह जोड़ी करने जा रही है शादी, किया तारिख का एलान
खास बात ये है कि दोनों ही इंग्लैंड के रहने वाले हैं. हालांकि शादी के लिए उन्होंने स्कॉटलैंड को चुना है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
लेस्ली ने मुलाकात के दो साल बाद शो छोड़ दिया था, जबकि हैरिंगटन शो के सबसे बड़े सितारों में से एक बन गए और वो फेमस टीवी ड्रामा की हर सीरीज में दिखाई दिए. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
वेबसाइट 'बीबीसी डॉट कॉम' के मुताबिक, एबरडीन शायर में हंटली रजिस्ट्रेशन ऑफिस में 23 जून की तारीख पोस्ट की गई है. बता दें कि दोनों हॉलीवुड स्टार स्कॉटलैंड में शादी करेंगे. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
बता दें कि हैरिंगटन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि लेस्ली को देखते ही वह उन्हें दिल दे बैठे थे. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
किट हैरिंगटन की दुल्हन बनने जा रही रोज लेस्ली ब्रिटेन की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्हें फिल्म न्यू टॉउन के लिए बाफ्टा अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
वहीं बात करें किट हैरिंगटन की तो बता दें कि एक्टर हैरिंगटन को शुरुआत से ही ड्रामा में दिलचस्पी थी. यही वजह है कि उन्होंने आगे चल कर ड्रामा के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया और खुब नाम कमाया. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
'गेम ऑफ थ्रोन्स' ब्रिटेन का फेमस टीवी ड्रामा है. जिसे दुनियाभर में देखा जाता है. वही भारत में भी इस टीवी सीरीज की लोकप्रियता सातवें आसमान पर है. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)
एक्टर किट हैरिंगटन अपनी 'गेम ऑफ थ्रोन्स' की को-स्टार रोज लेस्ली के साथ 23 जून को शादी रचाने जा रहे हैं. दोनों की मुलाकात साल 2012 में एक शो के दौरान हुई थी, दोनों ने सगाई का एलान पिछले साल ही किया था. (तस्वीर-इंस्टाग्राम)