ब्रेस्ट कैंसर से गुजर चुकी महिलाओं के लिए फायदेमंद है ये बीयर, जानें क्या है इसकी खास बातें
आपको बता दें, ब्रेस्ट कैंसर आजकल महिलाओं में बहुत आम बात हो गई है. हर आठ में से 1 महिला को ब्रेस्ट कैंसर हो रहा है. वहीं 55,200 महिलाएं हर साल ब्रेस्ट कैंसर से डायग्नोज होती है. (ये यूके के आंकड़े हैं) फोटोः गूगल फ्री इमेज
ऐसे में ब्रेस्टट कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए अधिकत्तलम महिलाओं को कीमोथेरेपी दी जाती है. कीमोथेरेपी के दौरान कमजोरी आना, मतली, हेयर लॉस जैसी समस्याएं होना आम बात है. ऐसे में महिलाओं का फूड टेस्ट भी बदल जाता है. इसी को ध्यान में रखकर इस बीयर को बनाया गया है. फोटोः mammahelp.com
इस बीयर की खास बात ये है कि इसके टेस्ट को स्वीट रखा गया है लेकिन एल्कोहल नहीं है. ये न्यूट्रिशंस और विटामिन से भरपूर है जो महिलाओं को थका देने वाली भयंकर कीमोथेरेपी से आराम दिलाएगी. फोटोः mammahelp.com
चेक कंपनी द्वारा बनाई गई 'मम्मा' बीयर का उद्देश्य उन महिलाओं की मदद करना है जो कीमोथेरेपी से गुजर चुकी है और जिनके मुंह का टेस्ट बदल गया है. फोटोः mammahelp.com
एक ऐसी हेल्दी बीयर बनाई गई है जो कि नॉन एल्कोहलिक है और उन महिलाओं के लिए खासतौर पर फायदेमंद है जिन्हें ब्रेस्ट कैंसर हो चुका है. फोटोः mammahelp.com
क्या आपने कभी सुना है कि ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं के लिए बीयर फायदेमंद है? आपको पढ़कर हैरानी होगी लेकिन एक ऐसी ही बीयर बनाई गई है. फोटोः mammahelp.com