मैचिंग के कपड़े पहनने के कारण मशहूर हुए ये मां-बेटे, देखें तस्वीरें
आप भी देखिए इस मजेदार जोड़े की ये खास तस्वीरें.
दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों आउटफिट के अलावा ज्वैलरी और बाकी एक्ससरीज जैसे हैंडबैग इत्यादि भी एक जैसा ही लेते हैं.
इन्होंने अपने पेज का नाम दिया हुआ है - TheWorldBestMother&SonStyleDuo!!!
आपको जानकर हैरानी होगी ये दोनों पिछले 6 साल से ऐसे ही एक जैसे कपड़े पहनते आ रहे हैं.
आज ये दोनों किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं. लोग इनके साथ फोटो खिंचवाना चाहते हैं और उनसे मिलने को भी बेताब हैं.
इन दोनों के इंस्टाग्राम पेज को 1 लाख 30 हजार लोग फॉलो करते हैं.
इन्होंने पीपी एंड मदर ली नाम से अपना इंस्टाग्राम पेज बनाया हुआ जिस पर अपनी खूब सारी ट्विनिंग करती हुई तस्वीरें पोस्ट की हैं.
मां का नाम ली पुंगबोनप्रा और बेट का नाम पथारापोल है.
इस मां-बेटे की जोड़ी की मैचिंग तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही हैं.
इन दोनों की ड्रेसिंग सेंस ऐसी है कि हर कोई इन्हें एक बार देखता है तो देखता ही रह जाता है.
दरअसल आज हम आपको एक ऐसे मां-बेटे की जोड़ी से मिलवाने जा रहे हैं जो हमेशा मैचिंग के कपड़े पहनते हैं. इतना ही नहीं, दोनों मां-बेटे हर चीज एक जैसी ही पहनते हैं. यकीन नहीं तो खुद ही तस्वीरें देखिए.
आजकल ट्विनिंग का बहुत क्रेज है. ट्विनिंग यानि दो चीजें एक जैसी. आजकल युवा जैसे दो बहनें, कपल, मां-बेटी सब एक जैसे कलर के कपड़े पहने ट्विनिंग के ट्रेंड को फॉलो करते नजर आ रहे हैं. लेकिन आज हम आपको जिस ट्विनिंग जोड़े से मिलवाने जा रहे हैं उनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा. जानिए क्या है पूरा मामला. सभी फोटोः इंस्टाग्राम