सैमसंग, एप्पल और शाओमी को भी पछाड़ ये स्मार्टफोन ब्रांड बना सबसे ज्यादा भरोसेमंद
सीएमआर का 'रिटेल सेंटीमेंट इंडेक्स 2018' सर्वे 10 प्रमुख भारतीय शहरों में किया गया. इसमें अन्य शहरों के साथ दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता और गुवाहाटी शामिल हैं.
उन्होंने कहा, हमारे सर्वे के निष्कर्षों ने पुष्टि की है कि रिटेल सेक्टर ने भरोसे के साथ समय से पेमेंट में लावा को पहला स्थान दिया है.
सीएमआर में यूजर रिसर्च प्रैक्टिस के हेड सत्य मोहंती ने कहा, चीनी मोबाइल हैंडसेट ब्रांडों की कड़ी टक्कर के बावजूद असाधारण रूप से अंक हासिल करते हुए सैमसंग के साथ लावा ने ऑफलाइन रिटेल मीडियम में अपनी जमीन बरकरार रखी है.
साइबर मीडिया रिसर्च (सीएमआर) के अनुसार, 'रिटेल सेंटीमेंट इंडेक्स 2018' प्रॉसेस में भागीदारों के लिए तीन प्रमुख बेंचमार्क सेल्स स्कीम, समय से पेमेंट और डील्स में ट्रांसपेरेंसी शामिल की गई थी.
इस इंडेक्स में भारत की डोमेस्टिक स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा पर सबसे ज्यादा भरोसा जताते हुए इसे नंबर एक स्थान दिया है, जबकि सैमसंग को दूसरा स्थान मिला है.
हाल ही में सबसे ज्यादा भरोसेमंद स्मार्टफोन ब्रांड के एक इंडेक्स की घोषणा की गई है. जिसमें भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड के साथ-साथ विदेशी कंपनियों को भी शामिल किया गया था.