रील लाइफ नहीं बल्कि रीयल लाइफ के हल्क हैं साजाद गरीबी
रील लाइफ के हल्क को आपने कई बार देखा होगा लेकिन क्या आपने रीयल लाइफ हल्क को देखा है? शायद आपका जवाब होगा नहीं, तो आज हम आपको दिखा रहे हैं रीयल लाइफ का हल्क जो बिलकुल सिनेमा और कॉमिक्स वाले हल्क की तरह दिखता है.
पेशे से इरान के वेट लिफ्टर साजाद का शरीर हू-ब-हू हल्क की तरह दिखता है.
साजाद भीमकाय शरीर के मालिक हैं उनके शरीर का वजन 175 किलो का है.
इनकी तस्वीर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर काफी वायारल हो रही है.
ये किसी मेकअप का कमाल नहीं बल्कि हैरान कर देने वाली सच्चाई है जनाब जिसे देख आप भी कुछ पल के लिए सन्न रह जाएंगे.
साजाद के भीमकाय शरीर को देख कर लोग डर जाते हैं लेकिन उनकें दोस्तों की मानें तो साजाद दिल के बहुत अच्छे हैं.
साजाद का कहना है कि उनके लिए वेट लिफ्टिंग ही उनकी जिंदगी है.
अपने बड़े शरीर के कारण साजादा मुश्किल से ही कार में फिट हो पाते हैं.
लोग साजाद को पर्सियन हरक्युलस भी कहते हैं.
आपको बता दें कि साजाद इरान के रहने वाले हैं.
हल्क की तरह दिखने वाले इस शख्स का नाम साजाद गरीबी है.