ग्रैमी अवॉर्ड्स के दौरान उम्दा अंदाज़ में नज़र आईं लेडी गागा
ABP News Bureau | 29 Jan 2018 01:55 PM (IST)
1
उनके फैंस में उनकी दीवानगी का आलम देखते बनता है.
2
तस्वीरों में आप दिग्गज पॉप सिंगर लेडी गागा को देख सकते हैं.
3
अमेरिका से ताल्लुक रखने वाली गागा के उनके देश समेत दुनियाभर में फैंस हैं.
4
बताते चलें कि गागा ने पॉप जगत में बेहद कम उम्र में सफलता हासिल कर ली थी.
5
इंस्टा पर उनके 26 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं जो एक बड़ी संख्या है.
6
31 साल की लेडी गागा ने ये बेहद हॉट तस्वीरें सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं.
7
वहीं लेडी गागा इस अवॉर्ड से कम बड़ी दिग्गज नहीं हैं.
8
आपको बता दें कि म्युज़िक वर्ल्ड में ग्रैमी सबसे बड़ा अवॉर्ड है.
9
उनकी ये बेहद उम्दा तस्वीरें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2018 से आई हैं.