तो यह है विद्या बालन का बंगाल कनेक्शन
2003 में आई बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म परिणीता में भी उन्होंने एक बंगाली और का किरदार निभाया था. पिछसे साल आई फिल्म 'तीन' में भी वो एक बंगाली औरत के किरदार में नजर आईं.
आईए देखें वो कौन से किरदार हैं जिनकी वजह से विद्या बालन का बंगाल से ताल्लुक न होते हुए भी बना रहता है उनका बंगाल कनेक्शन.
विद्या बालन ने जब पहली बार बॉलीवुड में कदम रखा तब से ही उन्हें बंगाली औरत के किरदार में खासा पसंद किया जाने लगा.
विद्या बालन को लोग देख कर ऐसा समझते हैं कि वो बंगाल से ताल्लुक रखती हैं. विद्या का कहना है कि दर्शकों का ऐसा मानना उन्हें बहुत अच्छा लगता है. उनके करियर की पहली फिल्म 'भालो थेको' भी एक बंगाली फिल्म थी.
विद्या बालन का मानना है कि जब वो कोलकाता आती हैं तब वो अपने घर को कभी मिस नहीं करती. विद्या बालन का फिल्म 'काहानी 2' और 'तीन' की शूटिंग के लिए बंगाल हुई. यहां पर लोग उन्हें बंगाली समझ कर बांग्ला में बाते करने लगे थे.
'परिणीता' फिल्म के बाद उन्होंने 'कहानी' फिल्म में भी एक प्रेगनेंट बंगाली औरत के किरदार में देखा गया जो अपने पति के मौत का बदला लेती है.
फिल्मों के शूटिंग के दौरान बगांल आना विद्या बालन को अपने दूसरे घर आने जैसा लगता है.