कहीं भी मुड़ने से लेकर जेब तक में समां सकता है ये कीबोर्ड
शोधकर्ताओं ने उपयोगकर्ताओं के लिए इस पर प्रत्येक अक्षर, संख्या और अन्य चीजों के लिए स्क्वायर बनाए हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
दक्षिण कोरिया के सीजोंग विश्वविद्यालय के शोधकर्ता ऐसा कीबोर्ड विकसित करना चाहते थे जो इससे संबंधित रोजमर्रा की समस्याओं का सामना कर सके और पूरी तरह से मुड़़ सकें. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इस्तेमाल होने वाले मुड़ने वाले कीबोर्ड बाजार में पहले से उपलब्ध हैं. बहरहाल, यह एक निश्चित सीमा तक ही मुड़ सकते हैं. ये आकार में बड़े भी होते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
टीम ने इस तरह के कीबोर्ड बनाने के लिए नरम सिलिकॉन रबर की शीट का इस्तेमाल किया जिस पर सुचालक कार्बन नैनोट्यूब लगे हुए थे. यह सिर्फ ऊंगलियों के टच पर प्रतिक्रिया देते हैं. फोटोः अमेरिकन कैमिकल सोसाइटी
वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कीबोर्ड बनाया है जो लचीला होने के साथ ही सस्ता भी है और इसे जेब में भी रखा जा सकता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज