In Pics: कैमरों को देख इस एक्ट्रेस ने पब्लिक प्लेस में मटकाई अपनी कमर और फ्लॉन्ट किए कर्व्स, पहचानिए कौन हैं ये
मुबंई में घर से निकलते ही पैपराजी सेलेब्स को स्पॉट करते हैं और एक से एक खास लुक की तस्वीरें उनके फैंस तक पहुंचते हैं, हाल ही में बी टाउन की फिटनेस फ्रीक डीवा को क्लिक किया गया. तस्वीरों में देखकर क्या आप पहचान पा रहे हैं कौन है ये एक्ट्रेस. (Photo Credit: Manav Manglani)
मलाइका अरोड़ा डिनर जल्दी कर लेती हैं. डिनर में वो उबले veggies लेती हैं और एक बाउल सूप भी लेती हैं.
लंच में मलाइका अरोड़ा ब्राउन राइस या रोटी खाती हैं. उसके साथ स्प्राउट्स सलाद, चिकेन, फिश भी होता है. शाम में वो पीनट बटर सैंडविच खाती हैं.
ब्रेकफास्ट में मलाइका फल खाती हैं या फिर फल या इडली या उपमा या फिर पोहा खाती हैं. उसके साथ वो अंडे भी खाती हैं.
डाइट की बात करें तो मलाइका सुबह उठते ही नीबूं और हनी वॉटर पीती हैं. वो दिनभर खूब पानी पीती हैं ताकि डिहाइड्रेशन ना हो. वो जब भी वर्कआउट करने जाती हैं उनके हाथ में आप पानी की बॉटल देखेंगे.
बता दें कि मलाइका फिलहाल अर्जुन कपूर के साथ रिलेशन में और इसे उन्होंने काफी पहले ही ऑफिशियल कर दिया है. अब सभी को मलाइका और अर्जुन का शादी का इंतजार है.
मलाइका अपनी फिटनेस के साथ साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहती हैं.
47 साल की उम्र में मलाइका अरोड़ा इतनी फिट हैं कि उन्हें देखकर लोग कह उठते हैं कि इनकी उम्र तो घटती जा रही है.
मलाइका इस दौरान अपनी पानी की बोतल साथ लिए और चेहरे को मास्क से ढंके दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
दरअशल मलाइका हर रोज कि तरह एक बार फिर से वर्कआउट के लिए घर से निकली तो उन्हे पैप्स ने स्पॉट किया और ऐसे में मलाइका ने एक से एक शानदार पोज दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)
ये कोई और नहीं बल्कि फिटनेस क्वीन मलाइका अरोड़ा हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
इस दौरान इन्होंने अपने कर्व्स और बैक बेहद खूबसूरत अंदाज में फ्लॉन्ट की. (Photo Credit: Manav Manglani)
दरअसल, हाल ही में इस एक्ट्रेस को वर्कआउट के लिए जाते स्पॉट किया गया तो इन्होंने पैप्स को देखकर कुछ ऐसे शानदार पोज दिए. (Photo Credit: Manav Manglani)