यकीन नहीं कर पाएंगे जब जानेंगे इन गंदे जूतों की असल कीमत
गोल्डन गूज वेबसाइट के मुताबिक, इन जूतों को “calf suede upper” के नाम से भी जाना जाता रहा है. इन जूतों की सबसे खास बात ये है कि इसके ऊपर कलर्ड हॉट एप्लीकेशन लगी हुई है. फोटोः shop.nordstrom
इटैलियन ब्रांड कपड़ों और जूतों के लिए मशहूर है जो कि इस तरह के डिजाइंस अक्सर बनाता है. ये दिखने में डर्टी हैं लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर इन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है. फोटोः shop.nordstrom
इनकी कीमत तकरीबन 38 हजार 600 रूपए हैं. जो कि खासतौर पर पुरुषों के लिए ही डिजाइन किए गए हैं. फोटोः shop.nordstrom
इन जूतों को नाम दिया गया है सुपरस्टार टैप्ड स्नीकर्स. इन जूतों को डिजाइन किया है इटैलियन ब्रांड गोल्डन गूज ने. फोटोः shop.nordstrom
जी हां, आज हम आपको तस्वीरों में ये जो जूते दिखा रहे हैं इनकी असल कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. फोटोः shop.nordstrom
आजकल फैशन के नाम पर कुछ भी बिक सकता है. इतना ही नहीं, पुराने जमाने के फैशन को आज के समय में एडॉप्ट करने का ट्रेंड भी चल पड़ा है. जी हां, तभी तो फैशन के नाम पर दिखने में ऐसे गंदे जूतों को भी हजारों रूपयों में बेचा जा रहा है. फोटोः shop.nordstrom