वायरल: रणवीर और दीपिका की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर मचा दी है 'खलबली'
मशहूर बॉलीवुड जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपनी आने वाली फिल्म 'पद्मावती' की तैयारी में जुटे हुए हैं. मगर इस बीच इस जोड़ी की एक बेहद इंटिमेट तस्वीर वायरल हो रही है.
ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों की वायरल हो रही वो तस्वीर साल 2015 के एक फोटोशूट की के दौरान क्लिक की गई है. मगर ये तस्वीर कब की है इस बारे में अभी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है.
बता दे कि रणवीर और दीपिका पिछली बार संजय लीला भंसाली की फिल्म 'रामलीला' में एक साथ नजर आए थें.
बता दें कि रणवीर और दीपिका की ये तस्वीर उनके किसी फैंस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट की गई हैं.
इस तस्वीर में दीपिका और रणवीर बेहद इंटिमेट पोजीशन रखते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर पोस्ट करने वाले हैंडल ने #Deepveer के हैश टैग के साथ इस तस्वीर को शेयर किया है. #NewProfilePicMy entire existence got shook with this ????????????#DeepVeer Hawwwwwwwttttttttt pic.twitter.com/WUYtaCVbPK— SãNa (@sana_arsh) August 14, 2017