IN PICS: 1998 क्रिकेट वर्ल्डकप का स्टार क्रिकेटर आज चरा रहा है भैंस...!
गुजरात के किसान परिवार से आने वाले भालाजी डामोर के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. 25 मैचो में भालाजी ने 3,125 रन और 150 विकेट लिए हैं. आज के भारत का ये स्टार बल्लेबाज भैंस चराने पर मजबूर है. भालाजी केवल एक कमरे वाले घर में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहते हैं. घर खर्च में उनका हाथ बटाने के लिए उनकी पत्नी भी खेत में काम करती है.
भालाजी डामोर न केवल 1998 में विश्वकप टीम का हिस्सा रहे बल्कि स्टार ऑलराउंडर भी साबित हुए.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं. भारत के उस क्रिकेटर के बारे में जो एक समय भारत का स्टार खिलाड़ी हुआ करता था. भारतीय टीम का हिस्सा रहने वाले भालाजी डामोर आज भैंस चराने को मजबूर है. आगे की स्लाइड्स में जानिए इस स्टार क्रिकेटर की दुख भरी कहानी.
भालाजी डामोर पूरी तरह से दृष्टिबाधित हैं. 1998 में दृष्टिबाधित खिलाड़ियों के विश्वकप में इन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया था.
1998 के विश्वकप में भालाजी डामोर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे थे.