सेक्स और पीरियड्स के दौरान धब्बों से निजात दिलाने के लिए महिलाओं के लिए आया ‘पीरियड सेक्स ब्लैंकेट’
आमतौर पर महिलाओं को पीरियड्स के दौरान दाग-धब्बे लगने का डर रहता है. महिलाओं की इस समस्या को एक हद तक सुलझाने के लिए फीमेल हाइजिन कंपनी एक नया प्रोडक्ट लेकर आई है.फोटोः शीथीनिक्स
ये साटिन का ब्लैंकेट हैं. इसका नाम पीरियड सेक्स ब्लैंकेट रखा गया है. ये कंबल हर तरह के लिक्विड, फ्लूड, ब्लड, सीमन और लुब्रिकेंट को एब्जॉर्व करने की क्षमता रखता है. फोटोः शीथीनिक्स
इतना ही नहीं, इस कंबल की खासियत है कि सेक्स के दौरान चद्दर पर गिरने वाले सीमन या ब्लड को भी ये कंबल ऑब्जर्व कर लेगा. फिलहाल इसकी कीमत 25,400 रूपए रखी गई है. फोटोः शीथीनिक्स
अब वो महिलाओं के लिए ऐसा कंबल लेकर आया है जिसके इस्तेमाल से सोते समय महिलाओं को दाग-धब्बे पड़ने का डर नहीं रहेगा. फोटोः शीथीनिक्स
थीनिक्स ब्रांड पहले ही महिलाओं के लिए पीरियड पैंटी डिजाइन कर चुका है. फोटोः इंस्टाग्राम
55 x 38 इंच का ये कंबल थीनिक्स की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसके अलावा ये न्यूयॉर्क की पॉपअप सिटी में भी 23 जून से मिल रहा है. फोटोः शीथीनिक्स