जानिए कौन है मिस यूनिवर्स 2018 कैटरिओना ग्रे, ये बातें जानना है जरूरी
कैटरिओना जर्मन फिलीपीन ब्वॉयफ्रेंड क्लिंट बोंडाड को डेट कर रही हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
कैटरिओना अभी तक फिलीपींस, वियतनाम, चीन और अमेरिका में ट्रैवल कर चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
कैटरिओना को दुनिया की सैर करना पसंद हैं और अपने अनुभवों को लिखना पसंद हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
कैटरिओना ने अमेरिका में पढ़ाई की है. बोस्टन के बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक में पढ़ती थीं जहां उन्होंने म्यूजिक थ्योरी की डिग्री ली और वे एक सिंगर भी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
कैटरिओना ऑस्ट्रेलिया में पैदा हुईं और बाद में फिलीपींस रहने चली गईं. 10 साल की उम्र में कैटरिओना ने मॉडलिंग शुरू कर दी थी ताकि वे ऑस्ट्रेलिया से फिलीपींस तक की एयर टिकट खरीद सकें. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग को ही अपना करियर बना लिया. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको जानकर हैरानी होगी कैटरिओना आधी फिलीपींस और आधी स्कॉटिश हैं. कैटरिओना के पिता स्कॉटिश और मदर फिलीपींस हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
कैटरिओना ग्रे सोशल मीडिया खासतौर पर इंस्टाग्राम पर बहुत सक्रिय हैं. उनके इंस्टाग्राम पर कई हॉट तस्वीरें और मिस यूनिवर्स बनने की तस्वीरें मौजूद हैं. कैटरिओना ग्रे के इंस्टाग्राम पर 2.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे मिस यूनिवर्स 2018 चुनी गई हैं. वे अपने देश की चौथी ऐसी महिला हैं जिन्होंने मिस यूनिवर्स का ये खिताब जीता है. फोटोः इंस्टाग्राम
थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित हुई मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में फिलीपींस की कैटरिओना ग्रे ने 93 सुंदरियों को पछाड़ ये खिताब जीता है. चलिए जानते हैं मिस यूनिवर्स 2018 कैटरिओना ग्रे के बारे में कुछ बातें. फोटोः इंस्टाग्राम