2018 में गूगल पर इन सवालों के जवाब ढूंढ रहे थे भारतीय
2018 में गूगल पर भारतीयों से लेकर दुनियाभर में क्या सर्च किया गया, इसकी रिपोर्ट गूगल ने जारी कर दी है. भारतीयों ने किन-किन कैटेगिरी में क्या सर्च किया वो भी गूगल ने जारी किया है. आज हम आपको बता रहे हैं भारतीयों ने किन सवालों के जवाब इस साल गूगल से जाने चाहे. सभी फोटोः गूगल फ्री इमेज
गूगल सर्च में आखिरी सवाल जो कि असम के लोगों से संबंधित था कि एनआरसी असम की लिस्ट में कैसे नाम चैक करें.
एक बेहद दिलचस्प सवाल के बारे में भी लोगों ने सर्च किया कि रूबिक क्यूब को कैसे सॉल्व करें.
2018 में दसवीं नतीजों के बारे में भी सबसे ज्यादा पूछा गया कि 10वीं का 2018 का परिणाम कैसे चैक करें.
होली से संबंधित भी एक सवाल सर्च किया गया जिसमें पूछा गया था कि होली के रंगों को चेहरे से कैसे हटाएं.
एक सवाल में सर्च किया गया कि आयुष्मान भारत योजना के लिए कैसे एप्लाईं करें.
बिटकॉइन के बारे में देशभर ही नहीं दुनियाभर में भी सर्च किया गया. लेकिन सवालों में मामले में भारतीयों ने सर्च किया के बिटकॉइन में कैसे इंवेस्ट करें.
एक सवाल में भारतीयों ने सर्च किया कि मोबाइल नंबर कैसे पोर्ट करें.
गूगल सर्च में भारतीयों ने रंगोली बनाने के बारे में भी पूछा कि रंगोली कैसे बनाएं.
देशभर में आधार नंबर को मोबाइल, बैंकों और वॉलेट से लिंक करने की खूब मुहिम चली. बाद में आधार नंबर को कुछ ही जगहों पर जरूरी किया गया. ऐसे में गूगल पर लोगों ने दूसरा सबसे ज्यादा सवाल सर्च किया कि आधार नंबर को कैसे मोबाइल से लिंक किया जाए.
व्हाट्सऐप पर नया फीचर इस साल आया था जिसमें लोग व्हाट्सऐप पर नए-नए स्टीकर भेज रहे थे. गूगल पर ये सवाल टॉप पर रहा कि व्हाट्सऐप पर कैसे स्टीकर भेजें.