ये स्टार जी रहे हैं गुमनामी की जिंदगी, फरदीन खान से लेकर ममता कुलकर्णी के नाम हैं शामिल
ममता कुलकर्णी कई सफल हिंदी फिल्मों में दिखाई दीं और उन्हें अपनी चुलबुली मुस्कान के लिए याद किया गया. वह ड्रग्स माफिया विक्की गोस्वामी के साथ प्यार में थी. बाद में दुबई में बसने के बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों से दूरी बना ली.
फिरोज खान के बेटे फरदीन खान एक समय भारतीय दर्शकों के दिल की धड़कन थे. उन्होंने 1990 में अपनी फिल्म 'प्रेम अगन' के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता था. साल 2001 में नशीली दवाओं से संबंधित गिरफ्तारी के बाद वो सुर्खियों में आए थे.
90 के दशक में अविनाश वाधवन सबके फेवरेट एक्टर में से एक थे और कई बॉलीवुड फिल्मों में दिखाई दिए थे. हालांकि वो बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और जल्द ही गायब हो गए.
इस लिस्ट में सबसे पहले नाम आता है ‘आशिकी’ फिल्म की अभिनेत्री अनु अग्रवाल का. आज वो गुमनाम जिंदगी जी रही हैं. कभी उनके लाखो दीवाने थे.
आयशा झुलका को कौन नहीं जानता. अपनी प्यारी मुस्कान से दर्शकों की बीच आज भी याद की जाती हैं. उन्हें 'जो जीता वही सिकंदर' और 'खिलाड़ी' जैसी कई फिल्मों में देखा गया. समीर वाशी से शादी करने के बाद उन्हें काफी लंबे समय से फिल्मों में नहीं देखा गया.