पार्टनर को धोखा देती पकड़ी गईं ये पॉपुलर सेलिब्रिटीज, नाम जानेंगे तो दंग रह जाएंगे
2012 में क्रिस्टन स्टीवर्ट की जब रॉबर्ट पैटिनसन से शादी हो चुकी थी तो उन्हें फिल्म निर्देशक रूपर्ट सैंडर्स के साथ डेटिंग करते देखा गया.
जेनिफर लोपेज शादी के पांच महीने बाद अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ डेटिंग करते पकड़ी गई थीं.
एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन जब कैड माइकल को डेट कर रही थी तो उस समय वे निक कार्टर के साथ अफेयर करती हुईं पकड़ी गई. कैड की शादी भी उस समय सोफिया बुश से शादी हुई थी.
एक्ट्रेस मोरेना बैकारिन ने अपने पति ऑस्टिन चिक को धोखा देते हुए बेंएजामिन मैकेंजी के साथ अफेयर किया था.
2000 में एक्ट्रेस मेग रयान को रसेल क्रो के साथ धोखा करते हुए पकड़ा गया था. इसके तुरंत बाद उन्होंने डेनिस क्वैड के साथ अपनी शादी को खत्म कर दिया.
किसी भी रिश्ते में विश्वास बेहद जरूरी है. लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे हैं जो पार्टनर को धोखा देते पकड़े गए. हाल ही में रियलिटी स्टार क्लो कर्दाशियन के पति और रैपर ट्रिस्टन थॉम्पसन उन्हें दोबारा धोखा देते हुए पकड़े गए. आज हम आपको कुछ ऐसे सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने साथी को धोखा देते हुए पकड़े गए. सभी फोटोः इंस्टाग्राम
मॉडल हेडी क्ल्म की शादी उस वक्त टूट गई जब उन्हें अपने बॉडीगार्ड के साथ डेटिंग करते देखा गया.
पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स को अपने कॉरियोग्राफर के साथ डेटिंग करते हुए उस समय पकड़ा गया जब वे जस्टिन टिंगरलेक के साथ कमिटमेंट में थी.