पेरिस ऑटो शो में इन कारों का दिखा जलवा, देखें तस्वीरें
जहां दुनियाभर की कारमेकर कंपनी इस प्रदर्शनी में अपना जलवा बिखेर रही थीं उस वक्त कुछ खास कारों का बोलबाला देखने को मिला. इसमें सबसे पहले बुगाटी कंपनी की सुपरकार वन सीटर रिटरो फरारी शामिल है. इसमें जाएंट इंजन भी मौजूद है. यह ऐसे कार मॉडल हैं जिन्होंने आए हुए सभी मेहमानों को अपनी ओर आकर्षित किया. तस्वीर: बुगाटी
कुछ दिन पहले ही फरारी ने अपनी नई कार मोन्ज़ा एसपी1 और एसपी 2 पेरिस में चल रहे ऑटो शो में लॉन्च की थी. कंपनी ने अपने इस नए वेरिएंट की कीमत 13 करोड़ रुपये रखी है. इस कार का भी दीदार लोगों ने खूब किया. तस्वीर: फरारी लॉन्च
एक बार फिर से बुगाटी की डिवो इस क्रम में दिखीं जिसका नज़ारा देखने लायक था. इसकी कीमत 50 लाख यूरो यानी करीब 40 करोड़ रुपए रखी है. डिवो का लुक विजन ग्रैन टूरिज्मा से काफी मिलता-जुलता है और यह 380 किमी प्रति घंटे की रफ्तार आसानी से पकड़ सकती है. तस्वीर: बुगाटी
वहीं, जर्मनी कारमेकर कंपनी ऑडी की इलेक्ट्रिक कार ई-ट्रॉन ने भी कुछ ऐसा ही कमाल दिखाया. इस कार में चार्जिंग की रेंज 150 किलोवाट है और जब यह पूरी तरह से चार्ज हो जाती है तो यह एक बार में 400 किलोमीटर तक चल सकती है. तस्वीर: ऑडी