आ रहीं हैं सर्दियां, वार्डरोब में इन ट्रेडी कपड़ों को करें शामिल
इस फॉल-विंटर सीजन में ब्राउन शेड ट्रेंड में रहेगा. ट्रेंच कोट से लेकर जंप सूट और जिप कोट और सभी स्टाइल पर ब्राउन शेड की छाप रहेगी. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ट्रेंच कोट के साथ अपना पुराना स्कार्फ लेयर कर सकती है. डेनिम जैकेट के साथ ऊनी कोट की लेयरिंग कर सकती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सर्दी के सीजन में एनिमल प्रिंटेड पैटर्न वाले आउटफिट भी चलन में रहेंगे. लेपर्ड प्रिंट तो हमेशा से चलन में रहा है और हमेशा सराहा जाता रहा है. ब्राउन स्पोर्टी पैटर्न वाले ड्रेस सबसे उपयुक्त रहेंगे. लेपर्ड प्रिंट वाले मिडी स्कर्ट पहनकर भी आप स्मार्ट लुक पा सकती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
अब लेदर के साथ लेदर पहनने का चलन फैशन में है. लेदर जैकेट को जीन्स या लेदर स्कर्ट को सैटिन टॉप के साथ पहनें. फॉल-विंटर सीजन में सिर से लेकर पैर तक लेदर आउटफिट पहनने का चलन फैशन में रहेगा. आप काले रंग के साथ भूरे रंग के लेदर आउटफिट भी पहन सकते हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस साल शोल्डर पैड्स बड़े पैमाने पर वापसी कर रहे हैं, लेकिन इसके साथ ही एक अन्य ट्रेंड पगोडा शोल्डर का भी बोलबाला रहेगा. ये स्टाइल फैशन से बाहर हो गया था, लेकिन फिर से वापसी कर रहा है. स्वेटर, ड्रेस, जैकेट्स में ये ज्यादा चलता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
सर्दियों में भी हर किसी की ख्वाहिश स्मार्ट और आकर्षक लुक में दिखने की होती है. ऐसे में इस सर्दी में अपने वार्डरोब में सर्दियों के उन कपड़ों को शामिल करें जो हमेशा ट्रेंड में बने रहें. चलिए जानते हैं एक्स पर्ट के दिए हुए कुछ सुझावों के बारे में. फोटोः गूगल फ्री इमेज
इस सर्दी के मौसम में आप स्वेटर में भी खुद को फिट दिखा सकती हैं. बेल्टेड स्वेटर आपको मॉडर्न लुक देगा. आप इसे जीन्स, स्कर्ट, ट्राउजर के साथ पहन सकती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.