विश्व के इन 6 देशों की करेंसी है सबसे महंगी, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप!
आज हम आपको बताने जा रहे हैं. विश्व के उन देशों के बारे में जिनकी करेंसी विश्व की सबसे महंगी करेंसी है. आपको ये जान कर हैरानी होगी कि इन 6 देशों की लिस्ट में अमेरिका शामिल नहीं है. आगे की स्लाइड्स में जानें इन देशों के बारे में...!
1 ओमान रियाल, 172 भारतीय रुपए
1 स्विस फ्रैंक, 68 भारतीय रुपए
1 कुवैती दीनार, 220 भारतीय रुपए
1 पाउंड, 86 भारतीय रुपए
1 बहरीन दीनार, 176 भारतीय रुपए
1 यूरो, 74 भारतीय रुपए
आपको ये जानकर बेहद हैरानी होगी भारत हमेशा डॉलर की कीमतों से अपनी करेंसी रुपये की तुलना करता रहता है लेकिन दुनिया की सबसे महंगी करेंसी को देखें तो डॉलर टॉप 10 में भी नहीं आता है. देश को डॉलर के महंगे होने की फ्रिक सताती रहती है और ऐसा इसलिए है क्योंकि भारत का ज्यादातर ट्रेड डॉलर में होता है और वो भी यूएस डॉलर में. इसी वजह से डॉलर की कीमतों में तेजी आने की वजह से देश का ट्रेड घाटा बढने का खतरा बना रहता है.