70 में खाना 300 में रूम, घूमने के लिए विश्व के ये 5 देश हैं काफी किफायती!
अगर इन सर्दियों में आप छुट्टियां इंडिया से बाहर बिताना चाहते हैं तो आपको यह खबर जरुर पढ़नी चाहिए. आज हम आप को बताने जा रहे हैं विश्व के पांच ऐसे देशों के बारे में जहां आप 70 रुपए से कम में भी खाना खा सकते हैं और 300 रुपए से कम में भी होटल में ठहर सकते हैं. शायद आप हमारी बातों पर यकीन ना करें लेकिन यह सच है. आगे की स्लाइड्स में जानें ये कौन से ऐसे पांच देश हैं जहां इतना सस्ता है खाना और रहना!!
प्राचीन मंदिरों के देश भूटान जाने के लिए भी आपको किसी प्रकार के बजट की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. भूटान में आप केवल 70 रुपए में बेहद ही लज़ीज डिश का मज़ा ले सकते हैं. इस देश में रहने के लिए आपको बहुत ही कम रुपए खर्च करने पड़ेंगे.
बुल्गेरिया दक्षिण-पूर्वी यूरोप का एक सुंदर देश है. अगर आप भी विदेश में छुट्टियां एंजॉए करना चाहते हैं तो आप को यह जानकर काफी खुशी होगी कि बुल्गेरिया में खाना और रहना दोनों ही आपके बजट के अंदर बहुत आसानी से आ जाएंगे.
वियतनाम भी एक बेहद खूबसूरत देश है. इस देश में आप केवल 60 से 70 रुपए में वियतनामी खाने का लुत्फ उठा सकते हैं.
सफेद हाथियों के देश थाईलैण्ड में छुट्टियां बहुत अच्छे ढंग से मनाई जा सकती हैं. यह देश सुंदर होने के साथ-साथ काफी सस्ता भी है. थाईलैण्ड में आपको 300 रुपए से भी कम में रहने के लिए रूम मिल जाएगा.
कंबोडिया के अंकोरवाट मंदिर को तो पूरा विश्व जानता है. अगर आप भी इस प्राचीन मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं तो बस कंबोडिया जाने की तैयारी कीजिए क्योंकि कंबोडिया में भी आप 300 से 350 रुपए के बीच होटल में लजीज खाना खा सकते हैं. अगर आप बीयर के शौकीन हैं तो यह जगह आपको और भी पसंद आएगी क्योंकि यहां बीयर मात्र 15 से 18 रुपए में मिल जाती है.