बॉलीवुड के ये सितारे हर साल ठुकराते आ रहे हैं सलमान खान के शो ‘बिग बॉस’ का ऑफर
सूत्रों के मुताबिक़ इस शो का ऑफर मिलते ही उदय ने बड़े प्यार से कहा था कि ये शो काफी अच्छा है लेकिन वह इसमें हिस्सा लेने के लिए सही इंसान नहीं है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर है' एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने बॉलीवुड लाइफ हिंदी को एक्सक्लूसिवली बताया था कि वो इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहती हैं.
बॉलीवुड एक्टर शाइनी आहूजा को इस शो के आठवें सीजन के लिए अप्रोच किया गया था, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उन्होंने मेकर्स से साफ इंकार कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ रणविजय सिंह को इस शो के लिए कई बार अप्रोच किया गया है. रणविजय ने लगभग 7 से 8 बार इस शो को ना कहा है.
अपनी अदाओं से लोगों को रिझाने वाली पूनम पांडे को भी इस शो के लिए अप्रोच किया जा चुका है. सूत्रों के मुताबिक फीस के चलते ही वो कभी भी इस शो का हिस्सा नहीं बन पाईं हैं. सूत्रों की मानें तो वो मेकर्स से फीस के तौर पर 3 करोड़ से ज्यादा की रकम की मांग करती हैं.
नेहा धूपिया को इस शो में देखना कितना मजेदार होता लेकिन वो हर बार इस शो का हिस्सा बनने के लिए मना कर देती हैं. सूत्रों के अनुसार नेहा इस शो के फॉर्मेट को पसंद नहीं करती हैं.
बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर इस शो में हिस्सा लेने से कतराते हैं. सूत्रों के मुताबिक़ इस शो पर करण कई दफा गेस्ट के तौर पर आ चुके हैं, लेकिन वह इस शो में बतौर कंटेस्टेंट बनकर नहीं रहना चाहते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ जैकी सलमान खान के काफी क्लोज हैं, लेकिन फिर भी जैकी इस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहते है.
बॉलीवुड सिंगर हनी सिंह को शो बिग बॉस मे आने ले लिए बार-बार ऑफर मिलते हैं. सूत्रों के अनुसार हनी सिंह हर बार इस शो पर आने से साफ मना कर देते हैं.